नियमितीकरण की मांग पर हड़ताल पर बैठे रोजगार सहायकों ने कहा- मजदूरों की मजदूरी बढ़ रही पर उनका मानदेय नहीं बढ़ता
कोरबा (कोरबा वाणी) – नियमितीकरण की मांग को लेकर 4 अप्रैल से महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम के तहत काम करने वाले मनरेगा के ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक हड़ताल पर हैं। इससे मस्टर रोल जनरेट होने से लेकर तमाम काम रूक गए हैं। उनकी 2 सूत्रीय मांगों में चुनावी जनघोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए सभी मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण और दूसरी मांग नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारित करते हुए मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू करने की है। हड़ताली मनरेगा कर्मियों का आरोप है कि हर साल मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों तक की मजदूरी बढ़ रही है, लेकिन मनरेगा कर्मियों के मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं हो पाई है। शहर के तानसेन चौक पर कोरबा जनपद पंचायत के मनरेगा कर्मी तो कटघोरा जनपद के सामने इस ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों का धरना जारी है।