कोरबा न्यूज़

पुनर्वास ग्राम सिरकी की सडक़ मरम्मत, वर्षों से जाम नाली की सफाई कराने की हुई मांग

कोरबा(कोरबा वाणी)- छत्तीसगढ़ किसान सभा की अगुवाई में एसईसीएल दीपका खदान से प्रभावित पुनर्वास ग्राम सिरकी के ग्रामीणों ने सोमवार को जीएम दफ्तर पहुंचकर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें गांव के सडक़ की मरम्मत और वर्षों से जाम नाली की सफाई कराने समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग हुई है।
किसान सभा के दीपक साहू ने बताया कि बसाहट ग्राम सिरकी मेन रोड से लगा हुआ है। भारी वाहनों के चलने उड़ते धूल ग्रामीणों के घरों तक पहुंचता है। नियमित पानी का छिडक़ाव कर ग्रामीणों को राहत देने समेत अन्य मांगे हुई है। बसाहट ग्राम में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और समस्याओं को दूर करना एसईसीएल दीपका प्रबंधन की जिम्मेदारी है। इसे लेकर ज्ञापन दिया गया है। 15 दिनों के भीतर सिरकी के ग्रामीणों की समस्या दूर नहीं होने पर आंदोलन करने बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर, जय कौशिक, दामोदर श्याम, रामनाथ प्रधान, लक्ष्मण कश्यप, मन्नू यादव, केवल प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।