रस्सी से पेड़ पर उल्टा लटका बुरी तरह से पीटते वीडियो हुआ वायरल, आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज
बिलासपुर(कोरबा वाणी)-रस्सी से पेड़ पर उल्टा लटका बुरी तरह से पीटते वीडियो वायरल होने के बाद सीपत पुलिस ने मामले में एफआईआर की कार्रवाई कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। कू्ररता की सारी हदें पार कर इस दिल दहला देने वाली घटना में पीडि़त युवक बुरी तरह घायल हो गया। मामले में आरोपी युवकों के विरूद्ध धारा 307, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी के आरोप में पेड़ पर उल्टा लटका कर पिटाई करना बताया।