अक्ति से खेती-किसानी के नए कामों की होती है शुरूआत: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ठाकुर देव की पूजा के बाद ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर बोए धान
रायपुर(कोरबा वाणी)-लोकपर्व अक्ती पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के खेत में ठाकुर देव की पूजा कर मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने खेती-किसानी के नए कामों की शुरूआत की। प्रदेश की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना कर मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर धान की बीज भी बोए। अक्ति के पर्व को शास्त्रों में अक्षय तृतीया भी कहा गया है। ऐसे में इस शुभ दिन से छत्तीसगढ़ के किसान ग्राम देवता की पूजा कर खेती-किसानी के नए कामों की शुरूआत करते हैं। मुख्यमंत्री ने धरती और प्र्रकृति की रक्षा करने के संकल्प के साथ माटी पूजन महाभियान की शुरूआत की है। इसके तहत जैविक खेती को बढ़ावा देना है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में माटी पूजन के दौरान मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कोठी से अन्न लेकर ठाकुर देव को अर्पित किया। उन्होंने परंपरागत तौर पर अन्न के दोने को बैगा को सौंपा। इस अन्न को ठाकुर देव के सामने रखकर अन्न पूजा संपन्न हुई।