कोरबा न्यूज़

वार्ड 66 बांकीमोंगरा मंडल को नया सामुदायिक भवन मिला

कोरबा(कोरबा वाणी)-पानी टंकी, वार्ड क्रमांक 66, बाकी, क्रमांक 02 में पार्षद कमला बरेठ के द्वारा पुराने जीर्ण क्षीर्ण पड़े सामुदायिक भवन को अपने पार्षद निधि के 07 लाख के मद से पुनर्जीवन दिया गया। यह पूरा भवन किसी कार्य के योग्य नहीं था। वार्ड में होने वाले छोटे मोटे आयोजनों हेतु उपयुक्त स्थान की काफी दिनों से जरूरत महसूस हो रही थी। उक्त भवन का जीर्णोद्धार करा कर पार्षद कमला जी ने इस समस्या से वार्ड वासियों को निजात दिलाई। उक्त भवन का लोकार्पण समारोह आज रखा गया। भवन के लोकार्पण समारोह में नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कोरबा हितानंद अग्रवाल एवं भागवत विश्कर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि हितानंद अग्रवाल ने पार्षद कमला बरेठ की तारीफ करते हुए कहा कि वार्ड वासियों को बड़े सौभाग्य से ऐसे जुझारू पार्षद मिलती है। इनके अंदर वार्ड के प्रति काम करने की ललक काफी ज्यादा है। इनके कार्यकाल में सामुदायिक विकास के कई कार्य हुए हैं। अन्य अतिथियों में पार्षद सुधार साय चौहान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, माखन बरेठ, पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष चेतन कर्ष, अनिल द्विवेदी, गोविंद सिंह, सुरेश यादव, दीनानाथ, आरती विश्वकर्मा, शिवकुमार शर्मा मंचस्थ रहे।