Uncategorized

लकवाग्रस्त बेसहारा का सहारा बना चरामेति

कोरबा वाणी -अर्जुन यादव जो मूलरूप से पेंशन बाडा, रायपुर के निवासी है पत्नी की मृत्यु के बाद रिक्शा चलाकर अपना जीवन चलाते थे एवं ज्यादातर शंकर नगर चौक स्थित भगतसिंह चौक के आसपास ही रात बिताते थे।

5 दिन पहले अचानक उनका चलना फिरना बंद हो गया, आसपास के दुकान वालों ने जब उन्हें देखा तो भोजन आदि खिलाने के प्रयास किया लेकिन डिहाइड्रेशन आदि के कारण वे बेसुध अवस्था में वहीं भगतसिंह चौक के पास पड़े थे एवं शरीर का पूरा दायां हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया है। इसकी जानकारी शुरुआत में दुकानदारों को नही थी और सबको ऐसा प्रतीत होने लगा वे ज्यादा दिन के मेहमान नही है।

BNI चैंपियंस के मुर्तजा ज़िया जी के माध्यम से चरामेति फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली तो उन्होंने पहले डॉक्टर से बात कर इलेक्ट्रोल आदि का घोल उन्हें दिया जब वे कुछ बात करने लगे तो उन्हें गोद में उठाकर एम्बुलेंस की मदद से भीमराव अंबेडकर अस्पताल में एडमिट करवाया और पूरे दिन उनकी जतन में बिना कुछ खाये पिये हमारे नितिन जैन, रंजीत रात्रे प्रेम प्रकाश साहू जी डंटे रहे। सोशल मीडिया के माध्यम से मेसेज वायरल, पुलिस सूचना तथा संस्था के नितिन जैन एवं प्रेम प्रकाश साहू द्वारा पेंशन बाडा में घर-घर पता करने पर अर्जुन के परिवार वाले भी मिल गए एवं वे भी तुरंत अस्पताल पहुंच गए।

विगत 15 दिन से उनके परिजन भी उनकी खोज में लगे थे, जब वे उनसे मिले तो उन्होंने राहत की सांस ली

अर्जुन के भाई बसंत यादव ने चरामेति फाउंडेशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रेम प्रकाश साहू, रायपुर जिला उपाध्यक्ष नितिन जैन, मुख्य कार्यालय प्रभारी रंजीत रात्रे, सहित मुर्तजा ज़िया, अविनाश साहेब गोसाई, डॉ गौरव सिंह परिहार, मेकाहारा अस्पताल मेडिसिन विभाग के समस्त स्टाफ और चिकित्सकों एवं आसपास के दुकानदार जिन्होंने अर्जुन को अस्पताल पहुंचाने में मदद की के प्रति आभार व्यक्त किया।