कोरबा न्यूज़

गस्त के दौरान चोरी की फिराक में घुम रहे चोरो को बालको पुलिस ने पकड़ा, आरोपीगणों से चोरी करने का लोहे का औजार व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल स्कूटी जप्त

कोरबा (कोरबा वाणी)- भोजराम पटेल ( भा.पु. से.) पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा रात्रि गस्त एवं संध्या पेट्रोलिंग के दौरान अपराधिक व्यक्तियों पर नज़र रखने निर्देश पर अभिषेक वर्मा (रा.प्र.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा , योगेश साहू ( रा.प्र.से.) नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में विजय चेलक थाना प्रभारी बालकों के द्वारा गस्त पेट्रोलिंग करने हिदायत पर दिनांक 08.05.2022 के रात्रि में रात्रि गस्त के दौरान के एस.बी.आई.चैक हनुमान मंदिर के सामने अली मोबाईल पाईंट व स्टार मोबाईल के ताला को लोहे के औजार से दोनो दुकान का ताला तोड़ दिये थे। तथा बालको पुलिस को आते देख कर मौके से स्कूटी को क्रमांक सीसी 12 ए.आर. 4268 में भागने लगे जिसे बालको पुलिस द्वारा पिछाकर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर दोनो मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास करना बताये।
आरोपीगणों से घटना मे प्रयुक्त लोहे का औजार (राॅड), तथा घटना मंे प्रयुक्त स्कूटी को जप्त किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक, सउनि ओम प्रकाश परिहार, आर. 114 सतीष राठौर, आर. 779 हरीश मरावी, तथा एन.सी.ओ. 130 चेतन नारंग की महत्वूपर्ण भूमिका रही।