रायपुर

कर्जमाफी से ट्रैक्टर खरीदने का सपना पूरा होना बताया तो मुख्यमंत्री ने कहा- हमारे अन्नदाता खुश हैं, खुशहाल हैं, मेरे लिए इससे बड़ी खुशी कुछ और नहीं

रायपुर(कोरबा वाणी)-मंगलवार को सरगुजा जिल के लुंड्रा विधानसभा के सहनपुर गांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात की। एक किसान ने बताया कि कर्जमाफी से ट्रैक्टर खरीदने का उसका सपना पूरा हो पाया। इस पर सीएम बघेल ने कहा कि हमारे अन्नदाता खुश हैं, खुशहाल हैं, मेरे लिए इससे बड़ी खुशी कुछ और नहीं है। किसानों को उनके उत्पादन का वाजिब रेट मिले, इसलिए छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 9 हजार और 10 हजार रुपए प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी दे रहें हैं। कोदो-कुटकी, रागी और लघु वनोपज भी हम समर्थन मूल्य में खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब्जियों के रेट अप डाउन होते है, सब्जी उत्पादक किसानों को नुकसान न हो, उन्हें सब्जियों का सही मूल्य मिले, इसलिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था होनी चाहिए, छत्तीसगढ़ सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।