ग्रामीणों को रास्ते में खड़ा देख मुख्यमंत्री ने रोकवायी गाड़ी
रायपुर(कोरबा वाणी)-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा में ग्राम बटवाही के उप-स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ओपीडी, आईपीडी एवं प्रसव कक्ष का जायजा लिया और उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बटवाही उप स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के बाद चौपाल जा रहे थे, इस बीच उन्होंने रास्ते में ग्रामीणों को देखकर अपनी गाड़ी रोकवा ली और उतरकर ग्रामीणों से बात की। उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूछा कि उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर समय पर आते हैं कि नहीं, दवा उपलब्ध हैं कि नहीं। इस पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे उप स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं से संतुष्ट हैं।