पहाड़ ऊपर मां मड़वारानी का मंदिर, यहां पंचमी से नवरात्रि पर्व की होगी शुरूआत
कोरबा(कोरबा वाणी)-जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर आदिशक्ति मां मड़वारानी का मंदिर कोरबा-चांपा रोड पर बरपाली के पास स्थित है, मुख्य मंदिर 5 किलोमीटर दूर पहाड़ की चोटी पर कलमी पेड़ के नीचे हैं, यहां हर बार की तरह पंचमी से शारदीय क्वांर नवरात्रि की शुरूआत होगी, ऐसे में 30 सितंबर को ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाएंगे। नवरात्रि पर्व पर दूरदराज से भी लोग यहां दर्शन करने पहुंचते हैं, ऐसे में सामान्य दिनों की तुलना में पहाड़ ऊपर माता मड़वारानी के मंदिर में अधिक भीड़ रहती है। पर्व के मद्देनजर तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर व ज्योति कलश भवनों की सफाई व रंगरोगन किया जा रहा है। पहाड़ ऊपर माता मड़वारानी के दरबार में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु ज्योति कलश प्रज्जवलित कराते हैं। मां मड़वारानी के मंदिर झींका गांव की ओर से और बरपाली-संडैल-चुहरी मार्ग से होकर भी पहुंचा जा सकता है।