कोयले का अवैध परिवहन: पिकअप में भरे 100 बोरी कोयला समेत दो गिरफ्तार, आरोपियों में एक महिला शामिल
कोरबा(कोरबा वाणी)-कोयले के अवैध परिवहन को रोकने जिले की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रामपुर चौकी पुलिस ने निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में घेराबंदी कर एक पिकअप को रोका। तलाशी लेने पर बोरियों में कोयला भरा था। मौके से दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, जिनके द्वारा कोयला परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
जानकारी के मुताबिक मुखबिर से रामपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप से कोयले का अवैध परिवहन ग्राम गोढ़ी भैसमा रोड से आने वाली है। इसके बाद पुलिस की टीम मुस्तैदी के साथ नजर बनाई हुई थी। आछीमार मोड़ के पास गोढ़ी में घेराबंदी कर पिकअप क्रमांक सीजी 12 एवी 2055 को रोका। वाहन में चालक समेत एक महिला सवार मिली। पूछताछ में चालक ने अपना नाम हुसैन (39) पिता अहमद हुसैन निवासी मस्जिद के पास कांशीनगर रामपुर और महिला ने रिंकी रजक (30) पति राजेश रजक निवासी कांशीनगर रामपुर बताया। वाहन की तलाशी में 100 बोरी में भरा कोयला मिला। कोयले के परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने चालक समेत महिला को गिरफ्तार किया। कोयले से भरी पिकअप जब्त कर दोनों के विरूद्ध 41-1-4 की धारा 379, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की है।