कोरबा न्यूज़

जादू जगत के बेताज बादशाह सिकंदर का काफिला कोरबा पहुंचा,27फरबरी से शो का शानदार आगाज

कोरबा(कोरबा वाणी)-कला प्रेमियों की नगरी में अब विश्व के धुरंधर जादूगर की टीम आ गई है। बुधवारी बाजार के समीप जैन मंदिर परिसर में बने हॉल में उनके कार्यकर्मों का सिलसिला 27फरवरी से प्रारंभ हो जाएगा।


जादूगर सिकंदर के शो में नवीनता है, डायनासोर और सलीम अनारकली का विश्व प्रसिद्ध जादुई एक्ट है जो उन्हें अलग पहचान दिलाता है। अनेकानेक नए करतब उनके शो की विशेषता है। करतब वैसे जो शहरवासियो ने पहले कभी किसी शो में में देखे ही नहीं होंगे। कोरबा के विख्यात जादूगर रमेश के संयोजन में उनका यह कार्यक्रम होने जा रहा है।यह जानकारी शो प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह और पी आर ओ मदन भारती ने दी।। फिलहाल शो की तैयारिया जारी है