Big Breaking News
Uncategorized

नशा मुक्ति के लिए गंडई पुलिस का निजात अभियान, ग्रामीणों को नशे से दूर रहने का दिलाया संकल्प

राजनांदगांव(कोरबा वाणी)-नशा नाश का द्वार है, अगर घर का मुखिया नशे का आदी हो जाए तो पूरे परिवार को तबाह कर देता है। साथ ही उस परिवार को शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है। कई बार नशे की हालत में अपराध भी घटित हो जाते हैं। जिले की गंडई थाना पुलिस की टीम निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में नशा मुक्ति के लिए निजात अभियान चला रही है। ग्रामीणों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया। अभियान की शुरूआत राजगीत अरपा पैरी के धार गीत से हुई। कार्यक्रम के अतिथि यशोदा वर्मा, पीसी यादव, चेतन देवांगन, ब्रम्ह कुमारी यामनी दीदी, डा. प्रशांत सोनी, पद्मश्री फुलबासन यादव, एसडीओपी प्रशांत खांडे नशे के दुष्प्रभाव को बताया और कहा कि इस सामाजिक बुराई को सभी के सहयोग से दूर किया जा सकेगा। अगर कोई नशा के आदी है तो उसका काउसलिंग कराया जाएगा, लोग इस अभियान से जुडक़र नशा मुक्ति की दिशा में हो रहे प्रयास में सहयोग करें।