गौठान निर्माण में काम करने वाले ढपढप के ग्रामीणों को नहीं मिली मजदूरी, किसान सभा ने भुगतान करने की मांग
कोरबा(कोरबा वाणी)-गौठान निर्माण में काम करने वाले कटघोरा ब्लॉक के ग्राम ढपढप के ग्रामीणों को दो साल बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ। अपना मेहनताना पाने ग्रामीण भटक रहे हैं। किसान सभा ने कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदूलकर को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों को मजदूरी का भुगतान करने की मांग की है।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर ने बताया कि नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना से कई गांवों में गौठान का निर्माण कराया गया है। ढपढप में भी गौठान निर्माण में ग्रामीणों ने मजदूरी की। लेकिन दो साल बीतने के बाद भी इनकी मजदूरी नहीं मिल पायी है। किसान सभा के पदाधिकारियों के साथ शिकायत लेकर ग्रामीण कटघोरा पहुंचे तो एसडीएम ने सरपंच व सचिव को भुगतान के निर्देश दिए हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रशांत झा, दामादर श्याम, नरेन्द्र यादव, बृहस्पत लाल, शैलेष सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।