कोरबा न्यूज़

बालकों पुलिस ने चलित थाने में सुनी लोगो की समस्याएं।

कोरबा(कोरबा वाणी)-पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा कोरबा पुलिस को आम जनों से जोड़ने के अभिनव प्रयास किए जा रहें हैं। पुलिस तुहर द्वार, पुलिस संगवारी जैसे कार्यक्रमों के जरिए जनता से सीधे संवाद किया जाकर, उन्हें पुलिस को अपना मित्र और सहयोगी समझने की पहल की जा रही है।वहीं इस दिशा में चलित थाना लगाकर जनता की समस्यायों को उनके निकट ही पहुंचकर दूर करने का प्रयास भी प्रांरभ किया गया है।इसी तारतम्य में बालकों पुलिस के द्वारा आज दिनांक 14/05/2022 की शाम कांजी हाउस परसाभाटा में चलित थाने का आयोजन किया गया।इसमें कोरबा सीएसपी योगेश साहू की अगुवाई में, थाना प्रभारी विजय चेलक के निर्देशन में स उ नि ओमप्रकाश परिहार एव बालकों पुलिस की टीम ने आम लोगो के मध्य बैठकर उनके साथ उनकी परेशानियां जानी और छोटी छोटी बातों का मौके पर ही समाधान भी किया।सीनियर सिटीजन ,व्यापारी, एम्प्लॉई और आसपास के निवासियों के द्वारा इसमें शामिल होकर पुलिस के साथ खुलकर बातें की गई।लोग पुलिस की इस पहल से बहुत प्रसन्न और संतुष्ट भी नजर आए। इस अवसर पर लोग अपनी समय लेकरबड़ी संख्या में काँजी हाउस परसाभाटा में पहुंचकर चलित थाना लगाने की पुलिस पहल को देखे, समझे।

बालकों पुलिस के द्वारा लगाए गए चलित थाने को आम जनों का बेहतर प्रतिसाद देखते हुए, आगे भी बालकों थाना और जिले के अन्य थानों में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, सतत इस प्रकार के कार्यक्रम के जारी रखने की बात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कही है।बालकों काँजी हाउस परसाभाटा में लगाये गए चलित थाने में आसपास के प्रबुद्धजन,नागरिकों के साथ स्थानीय आम जनता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।