रायपुर

भेंट-मुलाकात से विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच रहे मुख्यमंत्री प्रदेश की संस्कृति को भी बढ़ा रहे आगे, लंच में कभी बासी तो कभी मडिय़ा पेज, कोलियारी भाजी

रायपुर(कोरबा वाणी)-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं। इस दौरान जनता से सरकारी योजनाओं का फीड-बैक भी ले रहे हैं। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की संस्कृति, रीति-रिवाज व खान-पान को आगे बढ़ा रहे हैं, उनके लंच में कभी बासी होती है तो कभी मडिय़ा-पेज, कभी पेहटा-तिलौरी का स्वाद ले रहे होते हैं तो कभी लकड़ा-चटनी और कोलियारी भाजी का। सीएम बघेल की थाली ठेठ छत्तीसगढिय़ा पकवानों पर केन्द्रित रहती है। सरगुजा संभाग में भेंट-मुलाकात का पहला चरण पूरा हो जाने पर अब दूसरे चरण में बस्तर संभाग का मुख्यमंत्री दौरा कर रहे हैं। सीएम की इस यात्रा ने उनकी योजनाओं और नीतियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के पकवानों को भी चर्चा में ला दिया है। राज्य के विकास की अपनी रणनीति में संस्कृति और स्वाभिमान को महत्वपूर्ण घटक मानने वाले मुख्यमंत्री की पहल पर अब तीजा-पोरा, हरेली, कर्मा जयंती, छठ, विश्व आदिवासी दिवस और मां शाकंभरी जयंती जैसे लोकपर्वों पर अब सार्वजिनक अवकाश होता है। प्रदेश के हर जिले में कल्चरल रेस्टोरेंट गढ़-कलेवा की स्थापना कर ठेठरी, खुरमी, धुसका, चीला जैसे स्थानीय व्यंजनों को प्रमोट किया जा रहा है।