कोरबा सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम की कॉम्बिंग गश्त: 50 से अधिक निगरानी व गुंडा बदमाशों की चेंकिंग की
कोरबा(कोरबा वाणी)-सीएसपी कोरबा योगेश साहू के नेतृत्व में कोतवाली, सीएसईबी, मानिकपुर, रामपुर, उरगा, बालको व रजगामार में पुलिस टीम ने कॉम्बिंग गश्त की। 50 से अधिक निगरानी व गुंडा बदमाशों की चेंकिंग कर उनके गुजर-बसर की जांच की। आय के स्त्रोत को जाना। जो निवास स्थान पर नहीं मिले उनको मोबाइल फोन पर संपर्क भी किया गया। अपराध करने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी गई है। गश्त टीम ने रात में बेवजह घूम रहे लोगों को भी चेताया। साथ ही स्थायी और जमानती वारंट तामिल किए गए। शहर के विभिन्न हॉटल व लॉज की जांच और बैंक एटीएम, सराफा दुकानों में भी गश्त टीम ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।