कोरबा न्यूज़

पक्षियों के लिए 100 मटके लगाकर पसरखेत रेंज ने मनाया जैव विविधता दिवस, गांव वालो ने कार्य की सराहना।

कोरबा(कोरबा वाणी)-कोरबा वन मण्डल के पसरखेत रेंज ने अपने अनोखे अंदाज़ में पूरे कोरबा वन मण्डल में बनाया अपना एक अलग छाप, जैव विविधता का कार्यकर्म जो सब से अलग और सब से हट के था, जिसको देख गांव वाले भी तारीफ़ किए बगैर नहीं रह सकें, पसरखेत रेंज में इस वर्ष जैव विविधता दिवस के दिन अपने पूरे रेंज के जंगलों में पक्षियों के लिए 100 मटके लगाकर उनके लिए हजारों पक्षियों को घोंसले बनाने के लिए पेड़ों पर मटके लगाएं, जिसके लिए सुबह से वन कर्मी अपने अपने बिट में जाकर लगाना चालू किया, मंच के माध्यम से गांव वालो को इकट्ठा कर सभी को वन्य जीवों और जंगलों के महत्व को बताया, गांव वालो के अपने खाली पड़े जमीनों पर फलदार वृक्ष लगाने को कहा उसके उपरान्त सभी को नाश्ता करवाया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे साथ ही पसरखेत रेंज की रेंज ऑफिसर तोषी वर्मा,रेंज के डिप्टी रेंजर रामेश्वर सिदार, परिसर प्रभारी कमलेश कुम्हार, परिसर प्रभारी रामनरेश यादव, सरोता राम बंजारे, जयराम सिंह कंवर, चंद्रशेखर साहू, कामलेश कौशिक, रेस्क्यू टीम के देवाशीष रॉय मौजूद रहे।

 

कोरबा डीएफओ प्रियंका पाण्डे ने पसरखेत रेंज के सभी कर्मचारियों की कार्य की सराहना करते हुए, इस तरह आगे भी कार्य करते रहने को कहा, जंगलों में पक्षियों के लिए मटके लगाना एक अनोखी पहल और अनोखी सोच।