हेल्थ सेंटर में घुसकर अपशब्द कहते मारपीट कर माहौल खराब करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
कोरबा(कोरबा वाणी)-शहर के सीतामणी मुख्य मार्ग पर रोड किनारे स्थित रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा में घुसकर अपशब्द कहते हुए मारपीट कर माहौल खराब करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की गई है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के सबसे पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है, जहां इलाज कराने पहुंचे घायल युवक को खींचकर बाहर निकालने की कोशिश के बीच हाथ-मुक्का व झारा से बुरी तरह पीटा गया। हेल्थ सेंटर में ड्यूटी पर तैनात अस्पताल स्टॉफ से भी अपशब्द व अभद्र व्यवहार करते हुए कर्तव्य निर्वहन से रोका गया। यहां जब पुलिस पहुंची तो सभी आरोपी मौके से भाग निकले। इस घटना की लिखित शिकायत स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ दीपक राज ने कोतवाली थाना में की। बयान में पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह 7.30 बजे मुन्ना यादव, सफीक खान व अजय यादव अस्पताल के भीतर एक-दूसरे से मारपीट कर अपशब्द कहते हुए माहौल खराब करने लगे। अस्पताल स्टॉफ से भी अभद्र व्यवहार किया गया। मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 186, 353, 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।