लगभग 20 मिनट तक हवा में लटका रहा झूला, लोगों की जान सांसत में
कोरबा (कोरबा वाणी)-कोरबा के बुधवारी बाजार के पास संचालित डिजनी लैंड मेला में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब रेंजर नामक एक झूला हवा में जा कर उल्टा अटक गया। जब झूला ऊपर अवा मे अटका तब उसमें कई लोग झूले का मज़ा लेने उसमें बैठे थे जो झूले के साथ ही ऊपर फंस गए। लोग हवा में झूले के साथ अटके हुए थे और काफी डरे हुवे थे। इस दौरान लोगो मे भय की स्थिति थी जिससे चीख पुकार मच गया।
मेला प्रबंधन को जब इसकी सूचना मिली तब झूले को ठीक करने की कवायद शुरू कि गई। झूले को नीचे लाने प्रबंधन द्वारा रस्सी का सहारा लिया गया। लगभग 20 मिनट बाद झूला नीचे आया तब उसमें बैठे लोग सकुशल उतरे। लेकिन नीचे उतरने के बाद भी वे सहमे हुवे थे। वे डर के मारे बातचीत नहीं कर पा रहे थे।
बताया जा रहा है कि झूले का मैग्नेट जाम हो गया जिसकी वजह से घटना हुई।
अब मेला प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि उस झूले को ठीक तो कराया जाएगा लेकिन अब उसे लोगों के रोमांच के लिए उपयोग में न लाकर बंद ही रखा जाएगा।