बाइक चोरी कर दमिया के जंगल में छुपाकर वाहन खपाने ढूंढते थे ग्राहक, रंगे हाथों युवक के पकड़ाने पर हुआ खुलासा
कोरबा(कोरबा वाणी)-जिले के विभिन्न स्थानों से बाइक की चोरी कर इसे दमिया के जंगल में छुपाकर वाहन खपाने ग्राहक ढूंढते थे। चोरी की बाइक को खपाने ग्राहक तलाशते पाली पुलिस ने एक युवक को पकड़ा तो पूछताछ में इसका खुलासा हुआ। निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की हुई कुल 5 बाइक जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल ने पुलिस टीम के साथ तालापारा में दबिश दी। यहां से सोल्ड डिलक्स बाइक खपाने ग्राहक की तलाश कर रहा एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने पुलिस को बालको थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी अर्जुन सिंह पिता बुधवार सिंह बताया। वाहन के संबंध कोई कागजात नहीं दिखा पाने पर संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लेकर युवक को पाली थाना लाकर पूछताछ की। आरोपी अर्जुन ने बताया कि साथी गीत सिंह निवासी सतरेंगा के साथ मिलकर बाइक चोरी करना स्वीकार किया और चार बाइक दमिया के जंगल में छुपाकर रखना बताया। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी बाइक को जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 41-1-4, 379 भादवि के तहत कार्रवाई की है।