कोरबा न्यूज़

दर्द से कराह रही गर्भवती महिला का प्रसव पीड़ा बढऩे पर ईआरवी वाहन में कराया सुरक्षित प्रसव

कोरबा(कोरबा वाणी)-दर्द से कराह रही गर्भवती महिला का प्रसव पीड़ा बढऩे पर ईआरवी वाहन में सुरक्षित प्रसव कराया गया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जानकारी के अनुसार डॉयल 112 से कटघोरा कोबरा-01 को इवेंट मिलने पर ग्राम बंचर पहुंची। प्रसव पीड़ा से कराह रही ग्राम बंचर निवासी भारती पटेल (26) पति भानू प्रकाश पटेल को ईआरवी वाहन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा ले जाने रवाना हुए। लेकिन गांव से करीब 8 किलोमीटर आगे जाने के बाद प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर मितानिन व ईआरवी स्टॉफ के सहयोग से वाहन के अंदर ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। मितानिन रमिला बाई कंवर ने बताया कि डॉयल 112 में मदद मांगने पर ईआरवी की टीम गांव पहुंची थी। सहयोग के लिए परिजनों ने ईआरवी स्टॉप का आभार जताया।