प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने अधिग्रहित किए गए कब्जा की भूमि एसईसीएल को किया सुपुर्द
सूरजपुर(कोरबा वाणी)-ग्राम जगन्नाथपुर पटवारी हल्का नंबर 29 राजस्व निरीक्षक मंडल टुकुडंाड तहसील प्रतापपुर जिला सूरजपुर में स्थित भूमि योग रकबा 7.30 हेक्टेयर जो पूर्व में भूमि स्वामी बलराम, मखन, लखन, चंद्रभान, गोपाल, अमृत के नाम थे भूमि स्वामी हक में दर्ज था। जो एसईसीएल भटगांव एरिया जगन्नाथपुर ओसीटी खदान द्वारा अधिकृत की गई है। उक्त अधिग्रहित भूमि पर जगन्नाथपुर के निवासी बलराम एवं मंजू संतोष मिंज सहित अन्य ग्राम वासियों द्वारा एसईसीएल द्वारा कोयला खनन हेतु विरोध कर रहे थे। उक्त घटनाक्रम की जानकारी कलेक्टर इफ्फत आरा के संज्ञान में आई जिस पर संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई कर निराकरण करने निर्देशित किया गया था। उक्त अर्जित भूमि से जिला प्रशासन की राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए कब्जा भूमि को एसईसीएल को दिलाया गया और उक्त भूमि पर कोयला उत्खनन कार्य प्रारंभ किया गया है।