कृषि स्थायी समिति की बैठक छह जून को
कोरबा(कोरबा वाणी)-कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत कोरबा की बैठक छह जून को आयोजित की गयी है। यह बैठक कृषि स्थायी समिति के सभापति गणराज सिंह कंवर के अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे से कार्यालय रेशम विभाग कोरबा के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। बैठक में कृषि विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा एवं अनुमोदन किया जाएगा। साथ ही उद्यानिकी विभाग, मछली पालन विभाग, सिंचाई विभाग एवं रेशम विभाग के कार्यो की भी समीक्षा की जाएगी।