एसईसीएल कर्मी की पत्नी व बेटी की खून से सनी हुई लाश आवासीय कॉलोनी के मकान में मिली,कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी की घटना, प्रारंभिक जांच में मामला हत्या से जुड़ा होना पाए जाने पर डॉग स्कवाड व फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया
कोरबा(कोरबा वाणी)-एसईसीएल कर्मी की पत्नी व बेटी की खून से सनी हुई लाश आदर्श नगर आवासीय कॉलोनी के मकान में मिली। घर के बाथरूम के फर्श पर भी खून सना हुआ था। मां-बेटी दोनों की लाश बाथरूम में रक्तरंजित अवस्था में मिलने की खबर क्षेत्र में जैसे ही फैली, लोगों के बीच हडक़ंप मच गया। सूचना पर कुसमुंडा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, इस बीच दर्री सीएसपी समेत पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया मामला हत्या से जुड़ा होना पाए जाने पर डॉग स्कवाड व फॉरेंसिक टीम की मदद ली जाएगी। इन्हें मौके पर बुलाया गया है।