कोरबा न्यूज़

वार्ड 57 भैरोताल के वार्डवासियों ने पानी की समस्या को लेकर कार्यपालन अभियंता के नाम सौंपा ज्ञापन,वार्डवासी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं समाधान नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन

भैरोताल/कोरबा(कोरबा वाणी)-कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड 57 भैरोताल के वार्डवासी शुद्ध पेयजल निस्तार के लिए जूझ रहे हैं इस विषय को लेकर नगर निगम के सर्वमंगला जोन कार्यालय में कार्यपालन अभियंता अधिकारी (जल प्रदाय) को वार्डवासियों ने शुद्ध पेयजल निसार के लिए ज्ञापन सौंपा गया ।

वार्डवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भीषण गर्मी में पानी जैसी अनमोल चीजों के लिए आज भी वार्डवासी पीने नहाने और अन्य उपयोग के लिए जूझना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि भैरोताल वार्ड के मोहल्ले की नलों में पानी नही आ रही है, ये समस्या करीब 2 महिने से हो रही है कभी कभार थोडी-थोडी बिना प्रेसर के आती है !जो लोगो के दिनचर्या के लिये प्रयाप्त नही है, इस पानी की समस्या को लेकर कईयों बार शिकायत हो चुका है लेकिन अधिकारियों द्वारा आज तक पानी की समस्या से निजात नहीं दिला पाए जिसके कारण वार्डवासियों में भारी नाराजगी है और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

वार्ड के लंबोदर दास व सतीश चंद्रा ने वार्ड की जानकारी साझा करते हुए बताया कि वार्ड में पीने के पानी का एक मात्र स्रोत ये नगर पालिका निगम की नले है ! इसलिए हमारे दैनिक जीवन में काफी समस्या हो रही है इस जल की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए नगर निगम जोन कार्यालय के अधिकारी से आग्रह किया है कि जल्द ही पानी से निजात वार्डवासियों को दिलाया जाए यदि समस्या यथावत ऐसे ही बनी रहे पानी की समस्या से समाधान नहीं हो पाया तब मजबूरनवश वार्डवासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम जोन कार्यालय की होगी ।

ज्ञापन देने के दौरान प्रमुख रूप से ललित महिलांगे सतीश चन्द्रा, लंबोदर दास,सत्यम यादव,चंद्र कुमार,गुरुशरण दास,करण सारथी,रमहैय्या प्रजापति,संतोष चौहान,खीकराम,विष्णु दास,नवधा प्रजापति, यशवंत साहू,तरुण जायसवाल, अमर दास,सतीश चौहान,संतोष दास,राज कश्यप,गज्जू,प्रकाश पटेल आदि शामिल थे।।

प्रेषक
ललित महिलांगे
मीडिया प्रभारी
U B K K S