Uncategorized

जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों के लगाए आईईडी को नियंत्रित विस्फोट से किया नष्ट

सुकमा(कोरबा वाणी)-जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों के लगाए आईईडी को कोबरा बटालियन ने नियंत्रित विस्फोट के जरिए सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया है। हाल ही में एलमागुंडा और मिनपा के जंगल में सीआरपीएफ की कोबरा 206 बटालियन के जवानों को दो आईईडी मिले थे, जिसे इसी तरह सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया था।