Uncategorized

हसदेव अरण्य क्षेत्र के दौरे पर रहे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा- विरोध कर रहे ग्रामीणों पर लाठी या गोली चली तो इसे वे स्वयं भी झेलेंगे

अंबिकापुर(कोरबा वाणी)-हसदेव अरण्य क्षेत्र के दौरे पर रहे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अगर कोयला खनन का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर लाठी या गोली चली तो इसे वे स्वयं भी झेलने को तैयार रहेंगे। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि जो लोग हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला खनन का विरोध कर रहे हैं उन्हें पहले अपने घरों की बिजली बंद करनी चाहिए।
इधर हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला खनन का विरोध कर रहे ग्रामीणों के बीच पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दो टूक में कहा कि जब हमारे पास ८० साल का कोयला भंडार है और हमने २०३० तक बिजली पैदा करने के लिए कोयले पर निर्भरता पूरी तरह से छोड़ देने का फैसला किया है, तब हम घने जंगलों और जैव विविधता से भरपूर हसदेव को क्यों नष्ट करें। मुझे लगता है कि इस (खनन) पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। अगर हम बिजली की जरूरत के लिए हसदेव के जंगल को नष्ट कर देते हैं, तो इसका हमारे पर्यावरण पर बहुत प्रभाव पड़ेगा।