कोरबा न्यूज़

दर्री के हाईस्कूल परिसर में समाधान शिविर: 2881 लोग राशन, पेंशन सुविधाओं से हुए लाभान्वित

कोरबा(कोरबा वाणी)-प्रशासन एवं निगम की ओर से दर्री जोन के वार्ड क्रमांक 43 से वार्ड 53 व 55 तक के लिए शासकीय हाई स्कूल दर्री में बुधवार को सरकार तुहर द्वार कार्यक्रम से समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें 2881 लोग राशन, पेंशन, छात्रवृत्ति, सामाजिक सुरक्षा लाभांश, राजस्व प्रकरणों, फौती, नामांतरण सुविधाओं से लाभान्वित हुए। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की।
राजस्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि इस शिविर से लोग लाभान्वित हो रहे हैं, घर बैठे उनकी विभिन्न समस्याओं का निराकरण व आवश्यकताओं की पूर्ति हो रही है, अब उन्हें अपने कार्यो के लिए विभिन्न कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा, अधिकारी कर्मचारी खुद उनके घर पहुंचकर उनकी समस्याएं दूर कर रहे हैं। उन्होने कहा कि निश्चित रूप से यह योजना एक अत्यंत सफल योजना है, आम आदमी को इसका सीधा व त्वरित लाभ मिल रहा है। इस मौके पर कलेक्टर रानू साहू, निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त प्रभाकर पांडेय, कटघोरा एसडीएम कौशलप्रसाद तेंदुलकर, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीबी बोडे, पार्षद सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल समेत निगम के एमआईसी सदस्य, वार्डो के पार्षद व एल्डरमेन मौजूद रहे।