जन्मदिन समारोह में शामिल होकर लौटते समय मोड़ पर ऑटो रिक्शा पलटी, दो महिलाओं की मौत
बिलासपुर(कोरबा वाणी)-जिले के शिवतराई गांव की 10 महिलाएं पड़ोस के ही गांव बनाबेल किसी परिचित के यहां ऑटो रिक्शा से जन्मदिन समारोह मनाने गईं थी। यहां से लौटते समय कंचनपुर मोड़ के पास रात करीब 10 बजे ऑटो रिक्शा पलट गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बेलगहना क्षेत्र में हुए इस सडक़ हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं को बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया। हादसे के बादे ऑटो रिक्शा चालक फरार हो गया।