कोरबा न्यूज़

रुपए लूटने चाकू से हमला करने वाला आरोपी निगरानी बदमाश गिरफ्तार

कोरबा(कोरबा वाणी)-लूट की नीयत से चाकू से हमला करने वाला आरोपी निगरानी बदमाश निकला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार शुक्लाखार बांकीमोंगरा निवासी चंद्रभान सिंह बिंझवार पिता सागर सिंह अपने परिचित की लडक़ी के साथ बालको थाना क्षेत्र के कॉफी पाइंट जंगल घूमने गया था। यहां से वापस आते समय मुख्य मार्ग पर ग्राम केशलपुर के पास उसकी बाइक से कुछ लोग आगे निकल गए। इसी समय एक अज्ञात युवक ने चंद्रभान को रोकवाकर जो आगे निकले उन्हें नहीं रोकने की बात कहकर बहस करने लगा। इस पर प्रार्थी ने उन लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं होना बताया। तैश में आकर अज्ञात युवक ने मिर्च पावडर निकालकर प्रार्थी की आंखों में डालने का प्रयास किया। जब वह हाथ से हटा दिया तो चाकू से चंद्रभान के गले में वारकर घायल कर दिया और उसके साथ गई परिचित की लडक़ी से उसका बैग छीन लिया। जिसमें मार्कशीट व 500 रुपए थे। बालको थाना की पुलिस टीम ने रकम लूटने चाकू से हमला करने वाले आरोपी दोंदरो निवासी परदेशी चौहान पिता छतराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी निगरानी बदमाश है और इसके पहले लूट, बलात्कार, चोरी के घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 307, 234, 394 भादवि के तहत कार्रवाई की है।