फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, आत्महत्या के लिए उकसाने का केस है दर्ज
कोरबा(कोरबा वाणी)-हरदीबाजार चौकी पुलिस ने एक मामले के फरार आरोपी को पकड़ा है, उसके खिलाफ पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज है। जानकारी के मुताबिक सिरली हरदीबाजार निवासी 40 वर्षीय संतगीर गोस्वामी पिता अनंदगीर ने 15 जून को हरदीबाजार चौकी पहुंचा और यह बताया कि उसकी पत्नी ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली, जिसे डॉयल 112 वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदीबाजार में भर्ती कराया गया है। चिकित्सा अधिकारी के समक्ष पीडि़ता ने अपने कथन में बताई कि उसका पति शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करता था और आए दिन लड़ाई झगड़ा करने से अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या की कोशिश की है। इसी दिन शाम को ही पीडि़ता की मृत्यु होने पर सूचना हरदीबाजार चौकी पुलिस को मिली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पीडि़ता व गवाहों का पुलिस ने बयान लिया। इस आधार पर हरदीबाजार चौकी पुलिस ने संतगीर गोस्वामी के विरूद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 भादवि के तहत कार्रवाई की। आरोपी के फरार हो जाने पर एक साल से पुलिस को उसकी तलाश थी। शनिवार को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।