अवैध सट्टा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस एवम सायबर सेल कड़ी कार्यवाही, हजारों रुपए के सट्टा पट्टी के साथ 9860 रुपया नगदी किया गया जप्त,अपराध क्रमांक 551/22 धारा – 4(क) जुआ एक्ट
कोरबा(कोरबा वाणी)-पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल द्वारा शहर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने सर्व थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आज दिनांक को कोतवाली पुलिस को सूचना मिला की एक व्यक्ति पुरानी बस्ती कोरबा आम जगह में कॉपी पेन से सट्टा पट्टी लिखकर रूपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलवा रहा है कि सूचना पर कोतवाली पुलिस एवम् सायबर सेल की टीम द्वारा मौके पर जाकर एक युवक को सट्टा खेलते मौके पर जाकर रेड कर पकड़े। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम बादल सिंह राजपूत निवासी पुरानी बस्ती बताया। जिसके विरुद्ध सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाहीकिया गया है।
अवैध सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी
नाम आरोपी -बादल सिंह राजपूत पिता स्वर्गीय पुरंजन सिंह, उम्र 36 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती कोरबा