कोरबा न्यूज़

विश्व सर्प दिवस पर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में बच्चों के बिच किया गया जागरूकता कार्यक्रम, उसके साथ ही रेस्क्यू किए गए सांपो को उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया।

कोरबा (कोरबा वाणी) -पूरे विश्व में हजारों लाखों अनोखे साप भरे पड़े हैं, जिसमें से मात्र 10 प्रतिशत साप ही जहरीले होते हैं,वहीं हमारे भारत में भी अनोखे सांपो की भी कमी नहीं,जहां विश्व का सब से बड़ा विषधर (King Cobra) नागराज से लेकर बिना जहर वाले (Reticulated python) जालीदार अजगर तक पाया जाता हैं साथ ही जहर फेकने वाला (Spitting Cobra) और (Rattlesnake) जो बहुत ज्यादा जहरीले होते हैं वो हमारे देश में पाया जाता हैं, इन जीवों का रहना भी हमारे जैव विविधता के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण हैं, जिनको बचाना बहुत जरुरी हैं आज पूरे विश्व में सर्प दिवस के रुप में मनाया जाता हैं इसी कड़ी में आज स्नेक रेस्क्यू टीम एवम वन विभाग ने ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच पहुंच कर सापो के महत्त्व को बताया की किस तरह ये जीव हमारे एवम हमारे पर्यावरण तंत्र के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, साथ ही सांपो के प्रकार, जहरीले और बीना जहरीले सांप में अन्तर, सर्प दंश होने पर क्या करना चाहिए इन सब बातों को बच्चों को समझाया, वही दुसरी ओर बच्चों ने भी बड़े ध्यान से सुनते हुए सवालों के बड़ी निडरता और समझदारी से जवाब दिया मानो ऐसा लग रहा था बच्चों को सांपो से बेहद लगाव हैं, एक अच्छा पहलू ये भी दिखाई दिया की बच्चे बातो को बड़े ध्यान से सुन रहें थे और सांपो को बचाने के बात में जोर दिया, जागरुकता कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल, स्कूल स्टाफ, स्कूल के बच्चों के साथ स्नेक रेस्क्यू टीम के देवाशीष रॉय,राजू बर्मन, कुलदीप, सुनील, सौरव श्रीवास, राकेश मानिकपुरी, बबलू मरवा, अनुज यादव, नागेश, पवन, आयुष, वर्षा, मोंटू, शाहिद, सूरज, रोहन मौजूद रहे।

स्कूल प्रीसिपल ने सभी को विश्व सर्प दिवस की बधाई देते हुए बताया की आज हमारे स्कूल में बच्चों को सांपो को लेकर अवरनेस प्रोग्राम किया गया जो बहुत ही अच्छा रहा साथ ही बच्चों के ये समझाया गया की सर्प दंश (Snake Bite ) पर क्या करना चहिए और ज्यादा तर साप बिना जहर वाले हैं, इस तरह से बहुत ही अच्छी जानकारी दिया गया, आगे भी इस तरह के कार्यक्रम किया जाएगा।

विश्व सर्प दिवस पर रेस्क्यू किए गए धामन (Rat snake), नाग Spectacled cobra, बेलिया करैत (common Kukri), दण्ड करैत (common wolf), डोडिया(checkered killback) को उनके प्राकृतिक आवास पर छोड़ा गया जो जंगल में रहकर अपनी अपना शिकार करेगें अपनी जिंदगी जायेंगे।

जितेन्द्र सारथी सभी आम जनों को विश्व सर्प दिवस की बधाई देते हुए सांपो को बचाने का आग्रह किया साथ ही बताया की हमारी टीम के आज स्कूल जाकार बच्चों को जागरूक किया और रेस्क्यू किए गए सांपो को जंगल में छोड़े गया।