कबाड़ लोड पिकअप जप्त , आरोपी चालक गिरफ्तार
कोरबा(कोरबा वाणी)-हरदीबाजार पुलिस ने कबाड़ से भरे पिकअप को पकड़ा है। परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार एक विशेष टीम के साथ हरदीबाजार चौकी पुलिस ने बलौदा रोड पर घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 बीई 1589 को रोका। तलाशी लेने पर वाहन में कबाड़ भरा था। पिकअप चालक ने पुलिस की पूछताछ में रायपुर के संतोष नगर निवासी मोहम्म्द कैफ (32) पिता सलमान खान बताया। उसने पिकअप में लोड कबाड़ के परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर वाहन समेत पिकअप में भरे 11 क्विंटल 24 किलोग्राम कबाड़ पुलिस ने जब्त किया है। जिसकी कीमत 28 हजार 600 रुपए आंकी गई है। आरोपी चालक के विरूद्ध पुलिस ने हरदीबाजार चौकी में धारा 41-1-4, 379 भादवि के तहत कार्रवाई की है। उक्त धरपकड़ की कार्रवाई में एसआई मयंक मिश्रा, एएसआई प्रदीप यादव, हेड कांस्टेबल राम पांडेय, चक्रधर राठौर, आरक्षक गोपाल यादव, गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडेय, राजेश कंवर, कमल कैवत्र्य, संजय चंद्रा शामिल रहे।