कोरबा न्यूज़

कोरवा आदिवासी महिला की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी रामपुर चौकी पुलिस

कोरबा(कोरबा वाणी)-शहर के कोसाबाड़ी स्थित गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कोरवा आदिवासी महिला की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन व जिम्मेदार लोग पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
लेमरू थाना क्षेत्र के सतरेंगा निवासी सुख सिंह ने रामपुर चौकी में गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि उसकी पत्नी सोनी बाई के इलाज में लापरवाही बरतने की वजह से जान चली गई। पुलिस को बयान में प्रार्थी ने बताया कि 9 फरवरी को उसकी पत्नी सोनी बाई घर के आंगन में फिसलकर गिरने से दाहिने हाथ में चोट लगी। उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचने पर परिसर में शुभम नाम का एक युवक मिला, जो उससे संपर्क करते हुए कहा कि गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर बेहतर इलाज कर देंगे और दो दिनों में छुट्टी भी मिल जाएगी। बीतचीत के दौरान ही उक्त हॉस्पिटल के एचआर स्वपनिल झा व अन्य जिला अस्पताल आ गए और सोन बाई को करीब दोपहर 2 बजे अपने हॉस्पिटल में एंबुलेंस से लाकर एडमिट करा दिया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि हाथ में फ्रेक्चर हुआ है। ऑपरेशन करना पड़ेगा। लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बाद भी महिला का ऑपरेशन नहीं हुआ। इधर महिला को ऑपरेशन के लिए खाली पेट रहने का कहा। इस बीच क्रिटिकल कंडीशन में आने पर दूसरे हॉस्पिटल ले जाने की नसीहत दी गई। इसी दोरान देर रात सोन बाई ने दम तोड़ दिया। इलाज में लापरवाही व उपेक्षा से मौत होने का आरोप लगाया। मामले में गीता देवी मेमोरियल अस्पताल प्रबंधन व जिम्मेदार लोग पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 ए भादवि के तहत कार्रवाई की है।