कोरबा न्यूज़

किंग कोबरा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर सर्पमित्र ने जंगल में छोड़ा

कोरबा(कोरबा वाणी)-एनटीपीसी जमनीपाली क्षेत्र के संडे मार्केट के पास रोड किनारे तंबू लगाकर सामान बेचने वाले व्यवसायियों की नजर जहरीले किंग कोबरा सांप पर पड़ी। बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्यों को दी गई। जब सर्पमित्र रघुराज व शंकर मौके पर पहुंचे तो सांप बिल में जा घुसा। चूंकि आबादी क्षेत्र होने से सांप की मौजूदगी से खतरा बना रहता। इसीलिए सांप को सर्पमित्र के सदस्यों ने किसी तरह बिल से बाहर निकाला और सुरक्षित रेस्क्यू करते समय सांप ने फन फैलाया। किसी तरह सर्पमित्र की टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़ा और आबादी क्षेत्र से दूर जंगल में छोड़ा।