शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष पटेल ने नगोई और पोंड़ी लाफा नर्सरियो का किया निरीक्षण, कृषि चौपाल में भी हुए शामिल
कोरबा(कोरबा वाणी)-शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने अपने कोरबा प्रवास के दूसरे दिन आज विकासखंड पोंडी उपरोड़ा के शासकीय उद्यान रोपनी नगोई और विकासखंड पाली के पोंडी लाफा नर्सरी का निरीक्षण किया। रामकुमार पटेल ने नर्सरी निरीक्षण के दौरान उद्यानिकी पौधों का अवलोकन करते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। रामकुमार पटेल ने दोनो शासकीय रोपणियो मे आयोजित कृषक चौपाल मे शामिल होकर कृषको को संबोधित किया गया। उनके द्वारा शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाडी, गोधन न्याय योजना, धान के बदले उद्यानिकी फसल को प्रोत्साहन के बारे मे किसानों को बताया गया। शासकीय उद्यान रोपणी नगोई मे कृषक चौपाल के बाद पटेल ने 55 कृषको को सब्जी बीज प्रदाय किया । इस दौरान सहायक संचालक उद्यान आभा पाठक, प्रभारी उद्यान अधीक्षक सर्वेश पटेल, प्रक्षेत्र सलाहकार अमित सोनी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी कु. सुनीता सिंह एवं कृषक जन उपस्थित रहे। इसी प्रकार शासकीय उद्यान रोपणी पोडीलाफा मे 50 कृषको को पोषण बाडी योजनांतर्गत फल पौध एवं सब्जी बीज वितरण किया गया।