रायपुर

बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 114 कोरोना मरीज मिले, पॉजीटिव मामले बढ़े तो वैक्सीन की बूस्टर डोज की प्रक्रिया तेज करने निर्देश

रायपुर(कोरबा वाणी)-बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में हुए 9864 सैंपलों की जांच में 114 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इस तरह गुरुवार को प्रदेश में कोरोना का पॉजीटिविटी रेट 1.16 प्रतिशत रहा। एक फीसदी से ऊपर पॉजीटिविटी रेट होने पर छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने और वैक्सीन की बूस्टर डोज की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया। प्रदेश के 19 जिलों से 114 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। रायपुर जिले में सबसे अधिक 26 पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। जबकि कोरबा व जांजगीर-चांपा में दो-दो कोराना के नए मरीज मिले। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 632 पर पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना वायरस के 131 नए मामले सामने आए थे।