रायपुर

पहली बार 15 देशों के 500 से अधिक शतरंज खिलाड़ी छत्तीसगढ़ में, शह और मात के खेल में दिखा रहे टैलेंट

रायपुर(कोरबा वाणी)-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहे शतरंज के इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 15 देशों के 500 से अधिक शतरंज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और शह और मात के खेल में प्रतिभा दिखा रहे हैं। मास्टर्स कैटेगरी की स्पर्धा होटल ग्रेंड इम्पीरिया में और चैलेंजर्स कैटेगरी की स्पर्धा शगुन फॉर्म वीआईपी रोड रायपुर में खेली जा रही है। इस शह-मात के खेल में खिलाड़ियों की खूब दिमागी कसरत हो रही है। इस प्रतियोगिता में 5 साल के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्ग बतौर खिलाड़ी बोर्ड पर मोहरों की चाल चलते दिख रहे हैं। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन व संरक्षण में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे खिलाडय़िों में 16 ग्रैंड मास्टर, 27 इंटरनेशनल मास्टर, 3 वीमेन ग्रैंड मास्टर, 11 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर, 14 फीडे मास्टर, 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स समेत अन्य वर्गों के खिलाड़ी शामिल हैं। टूर्नामेंट में भारत के विभिन्न राज्यों के शतरंज खिलाडिय़ों के साथ ही रूस, यूक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, कजाकिस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे व नेपाल से शतरंज के महारथी और खिलाड़ी पहुंचे हैं। यहां सभी खिलाड़ी बोर्ड पर हर एक चाल में प्रतिद्वंदी खिलाडिय़ों को मात देकर अपनी रैंकिंग सुधारने में मशक्कत करते दिखे।