सिविल जज के घर निकला जहरीला नाग, खेल रहा बच्चा बाल बाल बचा
कोरबा(कोरबा वाणी)-बारीश का मौसम आते ही ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों मे भी लगातार सर्प निकलने की घटना सामने आने लगी हैं. कभी सर्प घर मे रखे वाशिंग मशीन मे घुस जा रहे हैँ तो कभी जुते के अंदर तो कहीं टॉयलेट के अंदर लेकिन जिले मे कार्य कर रहे स्नेक रेस्क्यू टीम द्वारा न केवल इन जहरीले सर्पों से लोगों कि जान बचाई जा रही है बल्कि इन सर्पों का भी सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगलों मे वापस छोड़ा जा रहा है.
शुक्रवार कि देर शाम भी ऐसा ही कुछ हुआ जब कोरबा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सिविल जज के यहां एक जहरीला नाग घुस गया और रेस्क्यू टीम ने उस नाग का रेस्क्यू किया जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया.
दरअसल सिविल जज सीतल निकुंज अपने घर में अपनी शादी की साल गिरह मनाने की तैयारी कर रहीं थी और उनका बच्चा घर के हॉल में खेल रहा था. घर में खुशी का माहौल था इसी बीच घर के अंदर कब जहरीला नाग घुस आया किसी को पता ही नहीं चला.
हॉल मे खेलते-खेलते बच्चा सर्प कि और बढ़ने लगा जिसे सिविल जज माँ ने देखते ही सर्प से अपने बच्चे को दूर किया. लेकिन जहरीले नाग को देखकर घर में चीख पुकार मच गया.डरे सहमे घर वालों ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी.
सुचना पर जितेंद्र सारथी सिविल जज के घर पहुंछे और सर्प का रेस्क्यू कर हवादार डिब्बे में भर लिया.
सुरक्षित रेस्क्यू के बाद सभी ने राहत की सास ली और स्नेक रेस्क्यू को धन्यवाद् ज्ञापित किया.