एसईसीएल की बंद खदान में लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
कोरबा(कोरबा वाणी)-बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के एसईसीएल की बंद खदान में लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर बांकीमोंगरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े सदल मौके पर पहुंचे। लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने शव की पहचान बांकीमोंगरा क्षेत्र के ही मड़वाढोड़ा निवासी 32 साल के युवक महेश राम चौहान पिता स्व. छतराम चौहान के रूप में की। परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया और शव की पहचान करायी गई। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। युवक की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस की जांच में तेजी आएगी। परिजनों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि युवक शनिवार से लापता था और परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।