कोरबा न्यूज़

एस ई सी एल गेवरा मुख्यालय के सामने ग्रामीणों का प्रदर्शन,सबको रोजगार और शासकीय भूमि पर शतप्रतिशत सोलिशियम सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर नराइबोध के भूस्वामियो ने किया 2 घंटे तक प्रदर्शन,ग्रामीणों ने कहा हम भीख नही मांग रहे हैं हमें अपना पूरा अधिकार चाहिए ।

गेवरा/दीपका(कोरबा वाणी)-एसईसीएल के खिलाफ लोंगो का गुस्सा बढ़ता चला जा रहा है । अलग नियमो का हवाला देकर दी जाने वाली सुविधाओं में कटौती के खिलाफ और रोजगार ,मुआवजा और बसाहट के साथ भूविस्थापितों की बेहतर भविष्य की मांग करते हुए आज ग्राम नराईबोध के समस्त ग्रामीणों ने ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति की अगुआई में एसईसीएल गेवरा के मुख्यमहाप्रबन्धक कार्यालय के मुख्य द्वार को दो घण्टे से ज्यादा देर तक घेरे रखा और जमकर नारेबाजी करते हुए हुए अपना अधिकार की मांग की । और कहा है कि एक सप्ताह के भीतर जिला प्रशासन के सक्षम अधिकारी के साथ उनके गांव में आकर मांगो पर कार्यवाही की जाए अन्यथा खदान की उत्खनन, उत्पादन डिस्पेच सब कुछ रोक दिया जाएगा । प्रदर्शन के बाद सन्गठन द्वारा चलाये जा रहे धरना स्थल पर बैठकर अपना समर्थन भी दिया ।

ग्रामीणों की ओर से अपनी मांग रखते हुए कहा गया कि

▪️01 . नराई बोध के लिए पुनर्वास हेतु बिरदा को स्थल चयन किया गया है बह हमें स्वीकार नहीं है | हमें विजयनगर और कुचेना के बीच कोई भी स्थान में बसाहट देना सुनिश्चित किया जाए यदि कोई बसाहट नहीं लेना चाहते हैं उनको बसाहट के एवज में दी जाने वाली राशि को 20 लाख रुपये किया जावे।

▪️2 , ग्राम की मकान व परिसंपत्तियों के मूल्यांकन तिथि को 18 वर्ष जो पूरा कर चुका है उसे अलग परिवार की श्रेणी में रखते हुये बसाहट की पात्रता दी जाए |

▪️3 , शासकीय भूमि पर बने मकान का 100 प्रतिशत सोलिसियम मुआवजा प्रदान किया जाये तथा जो भूमिहीन हैं और शासकीय भूमि पर मकान बनाकर वर्षों से निवासरत हैं उन्हें भी बसाहट में पात्रता दी जावे।

▪️4 , मकान एवं संपूर्ण परिसंपत्तियों का दर सुनिश्चित करें तथा जब मकान व परिसंपत्तियों का मूल्यांकन किया जाएगा तब प्रत्येक भुविस्थापितों को उनके परिसंपत्तियों की बनी राशि एवं भुगतान तिथि को स्पष्ट करते हुए पावती तुरंत दी जावे।

▪️5 , रोजगार(नौकरी) की घटते क्रम की सूची से नीचे या जिनकी निजि जमीन नहीं है और ग्राम में वर्षो से निवासरत हैं उन्हें secl के अंतर्गत चल रही आउट्सोर्सिंग कम्पनियों में जब तक खदान चल रही है तब तक स्थाई रूप से वैकल्पिक रोजगार प्रदान की जावे ।

▪️6 , ग्राम के सभी बेरोजगारों को secl के अंतर्गत चल रही उपकरण व मशीनों में जैसे भारी वाहन चालक ,इलेक्ट्रिशियन, मैकनिकल एवं सभी अन्य कार्यों के लिए प्रशिक्षण व्यवस्था की जावे।

▪️7 , प्रभावित भुविस्थापित परिवार के महिलाओं को सी एस आर मद के तहत स्वरोजगार के लिए सहयोग प्रदान की जावे ।

जैसे- आँटा चक्की, मशाला पीसने की मशीन, दोना पत्तल बनाने की मशीन, फ़ोटो कॉपी मशीन,सिलाई मशीन,दाल पीसने की मशीन, अगरबत्ती बनाने, मशरूम खेती, कैरी बेग, चप्पल बनाने जैसे कार्य की प्रशिक्षण प्रदान कर व्यवस्था की जावे।

▪️8 , सभी भुविस्थापितों को secl द्वारा संचालित अस्पताल में निशुल्क इलाज के लिये मेडिकल कार्ड उपलब्ध कराई जाए।

▪️9, सभी प्रभावित भुविस्थापितों के बच्चों को secl के सहयोग से संचालित स्कूलों में जैसे D A V केंद्रीय विद्यालयों में प्राथमिकता प्रदान कर निशुल्क शिक्षा एवं स्कुलो में लाने ले जाने के लिए स्कुल बस प्रदान की जावे। उच्च शिक्षा के लिए सहयोग प्रदान किया जाए |

▪️10, सभी भुविस्थापितों को भुविस्थापित प्रमाण प्रदान की जावे ।

उल्लेखनीय है कि एसईसीएल में कोल इंडिया पालिसी 2012 लागू करने से पूर्व ग्राम नराइबोध की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी एसईसीएल प्रबन्धन द्वारा जानबूझकर जमीन बंधक बनाकर रखा गया है और अब 2 एकड़ में एक नौकरी के प्रावधान के कारण छोटे खातेदारों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है । शासकीय भूमि पर वर्षो से काबिज और मकानो में निवासरत परिवारों को बसाहट और सोलिशियम की पात्रता से अलग कर दिया गया है । लगभग वर्तमान में एसईसीएल के विस्तार क्षेत्र में ऐसी ही हालात बने हुए हैं ।

प्रदर्शन में रुद्र दास महंत, जगदीश पटेल,संतोष दास महंत, ललित महिलांगे सहेन्द्र दास,उदय महंत, समारू दास, जमादार यादव,मनहरण दास,राजराम,शिवचरण दास,रामलाल, गणेश चौहान,कृष्णा दास,मधुसूदन, सुनील यादव,सोहनलाल, कोमल दास, श्याम दास,नवीन यादव, नवीन दास,राजेन्द्र राठौर, राजेन्द्र दास,भूषण दास, सुभाष दास, मुखी राम,इंजोर साय, सुधवार चौहान,इजेन्द्र,राजेश यादव,रामप्रसाद यादव,उतरा चौहान, सहेत्तर यादव, कन्हैया दास,गैसदास,काम,रवि दास,मुरली मनोहर, हरनारायण, पाण्डव,परमेश्वर दास, दीपक,बबलु चौहान,प्रमिला महंत, ,गनेशी महंत, सावित्री चौहान , राज कुमारी महंत, रूखमणी कँवर, साधमती चौहान,सविता महंत, पिंकी,गंगा बाई,प्रियंका महंत,बसन्ती,रमिला, सम्पत बाई,कविता,अनिता, राहुल जायसवाल नरेंद्र राठौर संजू कंवर एवं अनेक ग्रामीण शामिल थे ।

प्रेषक
ललित महिलांगे
मीडिया प्रभारी
U B K K S