कहा- छक्रांसे के मुखिया अमित बघेल की छवि खराब करने दुष्प्रचार, कार्रवाई की मांग
कोरबा(कोरबा वाणी)-छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना ने बुधवार को टीपी नगर बाइपास रोड स्थित तिलक भवन में पत्रकार वार्ता ली। चर्चा के दौरान संगठन के दिलीप मिरी ने कहा कि छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के मुखिया व प्रदेशाध्यक्ष अमित बघेल की फोटो के साथ 15 दिनों में एक बार प्रकाशित होने वाली एक पाक्षिक पत्रिका में भ्रामक शीर्षक से तथ्यहीन खबर छापी गई। उनकी छवि खराब करने दुष्प्रचार किया गया।
मिरी ने कहा कि छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना लगातार जनहित के मुद्दे और छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों की आवाज उठाते आ रही है। यह गैर राजनीतिक संगठन है जिससे प्रदेश में लाखों सदस्य जुड़े हैं, ऐसे संगठन के प्रदेशाध्यक्ष की छवि धूमिल करने तथ्यहीन खबर से दुष्प्रचार किया गया है। पाक्षिक पत्रिका के संपादक, प्रकाशक, समाचार पर लेखक पर कार्रवाई की मांग की गई है। इसका ज्ञापन एसपी कार्यालय में दिया गया है।