पुलिस लाईन में निकला नाग, किचन में नाश्ता बनाते वक्त हुआ महिला का आमना सामना,किचन में काम करते वक्त महिलाएं रहे सतर्क।
कोरबा(कोरबा वाणी)-बारिश का मौसम शुरू हो गया है उसके साथ ज़मीन में रेंगने मौत का भी घरों में आना शुरू हो गया है, कोरबा जिला इस वक्त सांपो का गड़ बन चूका हैं ये आप सभी भली भांति जानते हैं, इस बार आम नागरिकों को सुरक्षित महसूस कराने वाले या आम जनों की रक्षा करने वाले के घर ही सुरक्षा में मानो सेंध हो गया, जी हां मामला हैं पुलिस लाइन का जहां जिले के समस्त पुलिस वालों का परिवार रहता हैं, वही नंद लाल सोनवानी का भी परिवार रहता हैं जो की कटघोरा थाने में पदस्थ हैं जिस वक्त घर में जहरीला नाग निकला था वो उस वक्त कटघोरा थाने में थे, उनकी पत्नी रोजाना की तरह सुबह तकरीबन 6 बजे अपने बच्चें को स्कूल भेजने के लिए तैयार कर रही थी और बच्चें के लिए टिफिन बनाने के लिए जैसे की पास्ता निकालने के लिए डब्बा हटाई हैं वैसे ही चिल्लाते हुए किचन से भाग खड़ी हुई डरी सहमी महिला ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी, कुछ देर पश्चात् मौके पर पहुंचे जितेन्द्र सारथी ने रेस्क्यू कर जहरीले नाग को डिब्बे में रखा तब जाकर घर वालों के साथ सभी ने राहत की सास ली साथ ही सभी ने जितेन्द्र सारथी के कार्य की सराहना करते हुए निडरता पूर्वक किए रेस्क्यू के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
पुलिस लाइन की महिलाओं ने कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से की विशेष निवेदन जिले जेल और पुलिस लाईन के बीच जो जंगल के साथ गंदगी हैं जिसके कारण आए दिन जहरीले सांप घर में घुस जाते हैं जिसके कारण हम सभी डर के साए में जीने में मजबूर हैं, उसको जल्द से जल्द सफ़ाई कराया जाए ,सफ़ाई होने के पश्चात् घरों में सांपो का आना कम होगा, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टलेगी और हम सभी राहत महसूस करेगें।
जितेन्द्र सारथी ने समस्त महिलाओं को सतर्क रहने को कहा हैं महिलाएं सुबह होते ही अपने घरेलु काम में लग जाती हैं और महिलाओं का ज्यादा तर काम किचन में ही रहता हैं अक्सर देखा गया हैं किचन में रखें खानें के सामान के लिए चूहे आते हैं और चूहे के शिकार के लिए साप, काम करते वक्त सभी महिलाएं बहुत सतर्क रह कर काम करें, किचन में डिब्बे और सिलेंडर के पीछे अक्सर साप छुप कर बैठ जाते हैं।