कोरबा न्यूज़

पोल्ट्री फार्म में घुस कर किया शिकार, पेट बड़ा हो जाने के कारण भागने में हुआ असफल।

कोरबा(कोरबा वाणी)-छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला सांपो को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता हैं यहां से आए दिन अजीब अजीब घटनाएं सामने आते रहती हैं,बारिश के आते ही घरों में सांपो घुसना आम बात है और आबादी से दूर बने अगर पोल्ट्री फार्म में ढेरे भोजन हो तो भला वो कैसे अछूता रहेगा पर ज्यादा लालच बुरी बला है ये आज पोल्ट्री फार्म में घुसे अजगर को समझ आगया जी हा मामला है कोरबा के गोकुल नगर खटाल का जहा देवेंदर शर्मा का पोल्ट्री फार्म हैं सुबह तक़रीबन 8 बजे के आस पास देवेंदर शर्मा पोल्ट्री फार्म मेंरखें चुजे को देखने के लिए पहुंचे तो देखा एक अजगर कुंडली मारे एक किनारे बैठा था जिसका पेट फूला हुआ था तो ये समझते देर नहीं लगी की अपना शिकार कर पेट भर लिया हैं और वहीं उसका आफ़त बन गया पर पोल्ट्री फार्म संचालक ने बड़ा दिल दिखाते हुए उसको मरने के बजाए बाहर निकाल देना बेहतर समझा,जिसके बाद उन्होंने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी सूचना दी उस वक्त वो सीएसईबी कालोनी में एक रेस्क्यू कर ही रहें थे थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही फिर थोड़ी देर बाद पहुंचे जितेन्द्र सारथी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया अजगर एक जगह में जाकार फस गया था उसको फिर सावधानी पूर्वक बाहर निकाला गया तब जाकर संचालक ने आगे नुकसान नहीं होने से राहत महसूस किया,पोल्ट्री फार्म के संचालक ने जितेन्द्र सारथी और उनकी टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

जितेन्द्र सारथी ने बताया अभी हमारी टीम लागातार सुबह से रात भर रेस्क्यू कर सांपो के साथ लोगों की जान बचाने में लगी हुई हैं, आम जनों से अपील है इस वक्त ज्यादा सतर्क रहें और घर में साप निकलने पर 8817534455 पर सूचना दे ताकि सही समय पर पहोंच कर हम दोनों को सुरक्षित करें।