कोरबा न्यूज़

नशे की हालत में नशेड़ी और उसके साथी ने एटीएम और कार में लगाई आग

कोरबा(कोरबा वाणी)-कोरबा में एक नशेड़ी ने बीती रात को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक एटीएम मशीन और घर के बाहर खड़ी एक कार में आग लगा दी. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच मे जुट गयी. कुछ ही समय मे पुलिस पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरमपुर बस्ती की है. एटीएम मशीन और घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाने की घटना में पकड़ा गया आरोपी कुसमुंडा वैशाली नगर निवासी मनीष कौशिक और सर्वमंगला नगर निवासी शेख समीर है. इनसे पहले भी नशीली दवा के मामले में पकड़ा जा चुका है. आरोपियों ने शराब के नशे में घटना को अंजाम देना कबूल किया है. बहरहाल, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है.