शराब की अवैध बिक्री करते ग्रामीण पकड़ाया, 10-10 लीटर के दो जेरीकेन में भरा मिला महुआ शराब
कोरबा(कोरबा वाणी)-उरगा थाना पुलिस की टीम ने शराब की अवैध बिक्री करते एक ग्रामीण को पकड़ा है। इसके पास से 10-10 लीटर के दो जेरीकेन में भरे महुआ शराब भी पुलिस ने जब्त किया है। जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र के रिसडिहापारा ताला के पास महुआ शराब बेचने की सूचना पर निरीक्षक राजेश जांगड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यहां पर दबिश दी। शराब की बिक्री कर रहे संतोष कुमार जांगड़े पिता रामचरण को पुलिस ने पकड़ा। इसके पास से 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है। उक्त धरपकड़ की कार्रवाई में उरगा थाना के एएसआई बीआर निराला, आरक्षक राम पाटले, आरक्षक राजकुमार पटेल, सैनिक शांतनु राजवाड़े भी शामिल रहे।