रायपुर

कोरोना के दूसरा टीका लगने के छह माह बाद लगेंगे प्रिकाशन डोज, पहले 9 माह के अंतराल में लग रहा था यह वैक्सीन

रायपुर।(कोरबावाणी) – कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत दूसरा टीका लगाए जाने के 6 माह बाद अब प्रिकाशन डोज लगाए जाएंगे। पहले 9 माह के अंतराल में इस वैक्सीन को लगाया जा रहा था। लेकिन अब इसकी अवधि घटाकर छह माह कर दी गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी नए निर्देशों के आधार पर राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ व जिला टीकाकरण अधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टीकाकरण में लगे अफसरों-कर्मियों को सूचित करने और लोगों के बीच प्रचार करने कहा है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीआर भगत ने सभी मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला टीकाकरण अधिकारियों को भेजे परिपत्र में कहा है कि नेशनल टेक्नीकल एडवायजरी गु्रप ऑन इम्यूनाइजेशन के स्टैंडिंग टेक्निकल सब-कमेटी की अनुशंसा पर कोरोना से बचाव के टीके की दूसरी खुराक और प्रिकॉशन डोज के मध्य का अंतराल संशोधित कर नौ माह या 39 सप्ताह से अब छह माह या 26 सप्ताह कर दिया गया है।
0 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को लगना है यह डोज
परिपत्र में बताया गया है कि 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन के दूसरे डोज के छह माह या 26 सप्ताह पूरा होने पर निजी कोविड वैक्सीन सेंटर में प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को टीके की दूसरी खुराक के छह माह या 26 सप्ताह पूर्ण होने पर शासकीय कोविड वैक्सीन सेंटर में नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा। इसके लिए कोविन में जरूरी बदलाव कर दिया गया है।