कोरबा न्यूज़

तीन जेरीकेन में भरे 30 लीटर महुआ शराब जब्त, विक्रेता गिरफ्तार

कोरबा।(कोरबावाणी) – उरगा थाना पुलिस की टीम ने महुआ शराब की अवैध बिक्री पर विक्रेता को गिरफ्तार कर आगे की कार्र्रवाई की है। जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र के खोड्डल नाला के पास शराब की अवैध बिक्री की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। मौके से खोड्डल निवासी मोहर साय जांगड़े पिता दर्शन प्रसाद को पकड़ा। इसके पास से पुलिस ने 10 लीटर के तीन जेरीकेन में भरे 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट की कार्रवाई की है।